Supreme Court ने Shaheen Bagh में विरोध कर रहे लोगों को हटाने के मसले पर चिंता व्यक्त की और साथ ही इस बात पर की क्या होगा अगर इसी तरह लोग सड़कों पर विरोध करने निकलेंगे. इस मामले में Supreme Court ने समाधान निकालने के लिए वरिष्ठ वकील संजय हेगड़े और वकील साधना रामचंद्रन को वार्ताकार के तौर पर नियुक्त किया जो CAA और NRC के विरोध में बैठे प्रदर्शनकारियों से बात करेंगे. Shaheen Bagh में ज्यादातर औरतें प्रदर्शन पर बैठी हैं जिन्होंने लगातार अपना विरोध जारी रखा. इन औरतों की एक ही मांग है कि केंद्र सरकार जल्द से जल्द ये काले क़ानून वापिस ले और इसके बिना ये प्रदर्शनकारी वहां से नहीं हटेंगे. इन प्रदर्शनकारियों की ये भी मांग है कि Court इनका पक्ष सुने और फैसला दें. Shaheen Bagh में केंद्र सरकार के बनाए CAA, NRC और NPR के खिलाफ दो महीने से ऊपर प्रदर्शन कर रहे हैं. इस प्रदर्शन कि वजह से यहां के रास्ते बंद हैं जिससे लोगों की आवाजाही में दिक्कत आ रही है. सबसे ज्यादा Kalindi Kunj का रास्ता इससे प्रभावित है.
#ShaheenBagh #DainikJagran #LatestNews
********** For More Videos: India News | Breaking, Political, Business, World & Sports: Top News Of The Day: Entertainment News: **********
Follow us for Breaking News, Sports Coverage, Entertainment, Bollywood, Tech, Auto & more! Subscribe to Dainik Jagran | Click Here ► Download the official Dainik Jagran mobile app: Subscribe now to our network channels:
0 Comments