#BhatnerFort
#Hanumangarhkakila
#Hanumangarhkila
इस वीडियो में भटनेर दुर्ग (Bhatner Durg) के इतिहास, भटनेर दुर्ग (Bhatner Durg) के महत्त्व और मान्यताओं को बारे में बड़े प्रभावी ढंग से बताने का प्रयास किया गया है। भटनेर दुर्ग (Bhatner Durg) के इतिहास व मान्यताओं के लिए भटनेर यानि हनुमानगढ के स्थानीय लोगों व यहाँ पर्यटन के लिए आने वाले नागरिकों से जानकारी भी ली गई। भटनेर राजस्थान के हनुमागढ जिले में स्थित भारत का एक प्राचीन और सबसे मजबूत किला माना जाता है। भटनेर (Bhatner) को भाटियों द्वारा मंगलवार के दिन जीतने के कारण भटनेर का नाम हनुमानगढ रखा गया। भटनेर (Bhatner) ऐतिहासिक महत्त्व ही नहीं रखता बल्कि भटनेर (Bhatner) प्राचीन आस्था का केंद्र भी है। भटनेर में स्थित शिवालय दो हजार वर्षों से अधिक प्राचीन माना जाता है। भटनेर (Bhatner) नाथ सम्प्रदाय के लिए भी महत्त्वपूर्ण है। भटनेर में शिवरात्रि के अवसर पर विशेष आयोजन होते हैं। भटनेर अपने आप में एक ऐसी विशिष्ट ऐतिहासिक धरोहर कि आपको बार-बार आने का मन करेगा। अतुल्य की टीम ने भटनेर (Bhatner) के सभी अनछुए तथ्यों, मान्यताओं और इतिहास को उजागर करने का प्रयास किया है। आशा है आपको भटनेर का यह वीडियो पंसद आयेगा । धन्यवाद भटनेर। धन्यवाद हनुमानगढ।
0 Comments