Advertisement

यौमे पैदाइश की खुशियों में झूम उठा मुस्लिम समाज#Muslim society rejoiced in the happiness of birth

यौमे पैदाइश की खुशियों में झूम उठा  मुस्लिम समाज#Muslim society rejoiced in the happiness of birth MMC NEWS
मुस्लिम समुदाय द्वारा 12 रविवल के मौके पर उत्साह के साथ जुलुस निकाला गया। ये जुलूस मुहम्मद साहब के पैदाइश पर निकला गया है। जुलूस तिरंगा झंडा के साथ गाजीपुर के नवापुरा मुहल्ले से होते हुए शहर के टाऊन हाल तक जाएगा। जहां पर शहर के तमाम क्षेत्र के सभी मुस्लिम बंधुओ की मुलाकात होती है। आज मुहम्मद साहब के जन्मदिन के साथ सुप्रीम कोर्ट द्वारा अयोध्या मामले पर आए फैसले को जश्न के साथ मना रहे है। वहीं  शेर अली राईनी ने बताया कि आज मुहम्मद साहब की पैदाइश हुई थी। जिसको हर साल हमलोग उत्साह के साथ मनाते है। साथ ये जश्न सुप्रीम कोर्ट द्वारा अयोध्या मामले पर आए फैसले को लेकर भी मनाया जा रहा हैं। वही मुहम्मद इमरान अंसारी ने बताया कि आज मोहम्मद साहब का पैदाइश है और उन्हें के पैदाइश को जन्मदिन के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है यह जुलूस नवापुरा से निकलकर सीधे टाउन हाल तक पहुंचता है और उसके बाद वापस अपने स्थान तक आता है वही राम मंदिर मामले पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा आए फैसले को लेकर कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला सर्वमान्य है सुप्रीम कोर्ट के फैसले को हम लोग स्वीकार करते हैं और मुस्लिम बंधुओं से अपील किया कि गाजीपुर में भाईचारा बना रहे और हिंदू मुस्लिम एक साथ रहे वहीं उन्होंने कहा कि गाजीपुर की एक परंपरा रही है कि हिंदू मुस्लिम एक दूसरे के त्यौहार में शरीक होते हैं और उत्साह से एक दूसरे की मदद करते हैं निश्चित रूप से गाजीपुर में गंगा जमुनी की तहसील हमेशा से दिखती रही है और अल्लाह से दुआ करते हैं कि यह तहजीब गाजीपुर में आगे भी बनी रहे

#12 ravival#yaume paidais#birthday#hajrat mohmad sahab#muslim smaj#ram mandir faisla#ghazipur,

Post a Comment

0 Comments